BA Semester-2 - Economics-Macro Economics - Hindi book by - Saral Prshnottar Group - बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर समूह
लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र

बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :200
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2714
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।


1. आगत-निर्गत विश्लेषण से क्या पता चलता है?
(a) औद्योगिक अन्तः संबंध
(b) परस्पर निर्भरता
(c) (a + b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
2. "किसी एक उद्योग के आगत किसी दूसरे उद्योग के निर्गत होते हैं।" यह कथन है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) कुछ अपवादों के साथ सत्य
(d) उपरोक्त कोई नहीं
3. 'विभिन्न उद्योगों के बीच वस्तुओं के प्रवाह 'भँवर' तथा विपरीत 'धाराओं' की भांति होते हैं।' यह कथन है-
(a) असत्य
(b) अर्द्धसत्य
(c) सत्य
(d) अपवादों के अधीन सत्य
4. राष्ट्रीय आय लेखों का संबंध अर्थव्यवस्था में किससे होता है?
(a) अंतिम उत्पादन
(b) प्रारम्भिक उत्पादन
(c) निर्गत परिणाम
(d) ये सभी
5. राष्ट्रीय आय लेखांकन में शामिल नहीं किया जाता है-
(a) अन्तः उद्योग लेन-देन
(b) बाह्य उद्योग लेन-देन
(c) कोई आधार
(d) कुल निर्गत
6. पदार्थों के उत्पादन में सदैव सम्मिलित रहती है-
(a) आगत
(b) निर्गत
(c) मध्यवर्ती वस्तुयें
(d) ये सभी
7. सकल राष्ट्रीय व्यय में शामिल होता है-
(a) निर्यात
(b) पूँजी व्यय
(c) सरकारी व्यय
(d) ये सभी
8. अंतिम मांग को पूरा करने के लिए भुगतानों के जोड़ को कहा जाता है-
(a) सकल राष्ट्रीय व्यय
(b) सकल राष्ट्रीय आय
(c) सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(d) ये सभी
9. अर्थव्यवस्था के प्रत्येक क्षेत्र की आन्तरिक स्थिरता तथा प्रत्येक क्षेत्र या अन्तक्षेत्रीय संबंधों की बाह्य स्थिति को प्रो. लियोनतिफ ने क्या कहा है-
(a) संतुलन एवं संरचना में आधारभूत संबंध
(b) गौण संबंध
(c) बहु आयामी संबंध
(d) उपरोक्त कोई नहीं
10. संतुलन तथा आधारभूत संबंध की गणितीय अभिव्यक्ति क्या कहलाती है-
(a) संतुलन समीकरण
(b) संरचनात्मक समीकरण
(c) (a + b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
11. आगत गुणांक का प्रयोग किया जाता है-
(a) क्षेत्रीय परिवर्तन के समस्त अर्थ व्यवस्था पर प्रत्यक्ष प्रभाव को
(b) उपरोक्त के अप्रत्यक्ष प्रभाव को
(c) (a + b) दोनों
(d) उपरोक्त किसी को नहीं
12. आगत-निर्गत लेखांकन विश्लेषण की सीमायें क्या है?
(a) स्थिर गुणांक मान्यता अवास्तविक
(b) साधन संपन्नता संभव
(c) सीमित माडल
(d) उपरोक्त सभी
13. कथन (A): आगत-निर्गत मॉडल अत्यन्त सरलीकृत एवं सीमित है।
कथन (R) : यह अर्थव्यवस्था के केवल उत्पादन पक्ष पर ही सारा बल देता है।

(a) A तथा R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही स्पष्टीकरण है।
(b) A तथा R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सही है परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
14. 'आगत- निर्गत मॉडल की दृढ़ता अड़चनों, बढ़ती लागतों आदि पर विचार नहीं करता।' यह कथन है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) अपवादित दशाओं में सत्य
(d) अर्द्धसत्य
15. आगत-निर्गत लेखांकन विश्लेषण की सीमायें है-
(a) दृढ़ मॉडल का होना
(b) अंतिम मांग में कठिनाई
(c) समीकरणों के हल में कठिनाई
(d) उपरोक्त सभी
16. राष्ट्रीय आय के लेखे नहीं बताते-
(a) मौद्रिक लेन-देन के बारे में
(b) वित्तीय लेन-देन के बारे में
(c) (a + b) दोनों के बारे में
(d) उपरोक्त कोई नहीं
17. निधियों के प्रवाह लेखांकन प्रणाली को प्रस्तुत किया जाता है-
(a) एक आधार के रूप में
(b) एक खण्ड के रूप में
(c) एक उपखण्ड के रूप में
(d) उपरोक्त सभी रूपों में
18. आधारक अर्थ व्यवस्था को बांटा जाता है-
(a) घरेलू अवित्तीय निगम में
(b) वित्तीय संस्थाओं में
(c) सरकारी संस्थाओं में
(d) उपरोक्त सभी
19. राष्ट्रीय आय लेखे सीमित होते हैं-
(a) गैर - वित्तीय लेन-देन तक
(b) वित्तीय लेन-देन तक
(c) उधारी तक
(d) उपरोक्त सभी तक
20. निधियों के प्रवाह लेखे दर्शाते हैं -
(a) किस पर सरकार अपने घाटे के बजट की वित्त व्यवस्था करते हैं
(b) किस प्रकार सरकार अपने आधिक्य बजट की वित्त व्यवस्था करती है
(c) (a + b) दोनों को
(d) उपरोक्त कोई नहीं
21. निधियों के प्रवाह लेखे राष्ट्रीय आय की अपेक्षा-
(a) अधिक जटिल है
(b) अधिक सरल है
(c) राष्ट्रीय आय के समान है
(d) आगत के समान है
22. निधियों के प्रवाह लेखे राष्ट्रीय आय लेखों के होते हैं-
(a) विरोधी
(b) पूरक
(c) सहायक
(d) उपरोक्त कोई नहीं
23. दोहरी प्रविष्टि बही खाता के सिद्धांत पर बनाया जाता है-
(a) भुगतान शेष लेखा
(b) आयपत्र
(c) व्यय पत्र
(d) साखपत्र
24. सौदा तुलन पत्र (Balance Sheet) को दर्ज किया जाता है-
(a) क्रेडिट पक्ष में
(b) डेबिट पक्ष में
(c) (a + b) दोनों पक्षों में
(d) उपरोक्त किसी में नहीं
25. भुगतान शेष लेखांकन में क्रेडिट प्रविष्टियां बैंलेंस शीट के किस पक्ष में दर्शायी जाती हैं-
(a) बायीं तरफ
(b) दायीं तरफ
(c) सबसे ऊपर
(d) सबसे नीचे
26. किसी बाहरी देश से भुगतान प्राप्ति कैसा सौदा होता है?
(a) क्रेडिट सौदा
(b) डेबिट सौदा
(c) पूरक सौदा
(d) ये सभी
27. किसी बाहरी देश को भुगतान कहा जाता है-
(a) क्रेडिट सौदा
(b) डेबिट सौदा
(c) घाटे का सौदा
(d) अधिलाभ
28. बही खाते के दोहरा लेखा नियमानुसार क्षैतिज रूप में कौन सी श्रेणियां होती हैं-
(a) चालू खाता
(b) पूँजी खाता
(c) सरकारी व्यवस्थापन खाता
(d) उपरोक्त सभी
29. डेबिट पक्ष में मुख्य मदें क्या होती हैं?
(a) वस्तुओं तथा सेवाओं के आयात
(b) विदेशियों को भुगतान
(c) देशवासियों का विदेशों में निवेश
(d) उपरोक्त सभी
30. पूँजी लेखा क्या दर्शाता है-
(a) अन्तर्राष्ट्रीय ऋणों के प्रवाह
(b) अन्तर्राष्ट्रीय निवेशों का प्रवाह
(c) (a + b) दोनों
(d) केवल (a)
31. देश की विदेशी परिसंपत्तियों तथा देनदारियों में परिवर्तन को व्यक्त करता है-
(a) पूँजी खाता
(b) चालू खाता
(c) भुगतान खाता
(d) उपरोक्त कोई नहीं
32. प्रत्येक देश के भुगतान संतुलन लेखा में कौन सा मद अवश्य होता है?
(a) अशुद्धियों का मद
(b) भूल चूक मद
(c) (a + b) दोनों
(d) मात्र भूल-चूक मद
33. अशुद्धियां तथा भूल-चूक कैसा मद है?
(a) संतुलन मद
(b) असंतुलन मद
(c) चालू खाता
(d) डेबिट खाता
34. चालू लेखा में सबसे महत्वपूर्ण मद है-
(a) वस्तु निर्यात मद
(b) वस्तु आयात मद
(c) (a + b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
35. भुगतान शेष खाते का वास्तविक चित्र दर्शाती है-
(a) चालू लेखा की सेवायें
(b) अदृश्य मद
(c) (a + b) दोनों
(d) आयात
36. किसी दिये हुए वर्ष में बाहर के देशों से किये गये उसके आर्थिक लेन-देन का व्यवस्थित रिकार्ड होता है-
(a) भुगतान शेष लेखा
(b) आयात लेखा
(c) चालू खाता
(d) पूँजी खाता
37. "निधियों के प्रवाह लेखे एक अर्थव्यवस्था की विभिन्न वित्तीय क्रियाओं के स्पष्टतया सांख्यिकी संबंधों तथा अवित्तीय क्रियाओं के आँकड़ों को एक दूसरे के पास लाते हैं जो भाव और उत्पादन का सृजन करते हैं।" यह कथन है-
(a) मार्शल
(b) प्रो. गोल्ड स्मिथ
(c) क्लार्क
(d) एडम स्मिथ
38. राष्ट्रीय आय लेखा में निवेश करने की अनुमति नहीं होती है-
(a) उपभोक्ताओं को
(b) सरकारों को
(c) (a + b) दोनों को
(d) निगमों को
39. "निधियों के प्रवाह लेखे पूंजी बाजार व्यवहार के विस्तृत विश्लेषण के लिए आवश्यक कच्चे पदार्थ हैं।” यह कथन है-
(a) सत्य
(b) असत्य
(c) अपवादित अपवादों के अधीन सत्य
(d) विकसित अर्थव्यवस्था में सत्य है
40. साधन कीमतों पर GNP में शामिल होते हैं-
(a) अंतिम मांग का भुगतान
(b) साधनों के भुगतान
(c) (a + b) दोनों
(d) उपरोक्त कोई नहीं
41. "The Structure of American Economy” के लेखक हैं-
(a) लियोन्टीफ
(b) प्रो. मार्शल
(c) ओपेन हीमर
(d) क्लार्क
42. आगत-निर्गत विश्लेषण सबसे पहले किसने प्रस्तुत किया था?
(a) प्रो. मार्शल
(b) प्रो. कुजनेत्स
(d) प्रो. अमर्त्य सेन
(c) लियोन्टीफ
43. "राष्ट्रीय आय का चक्रीय प्रवाह घरेलू पानी व घरेलू परिवारों के मध्य भुगतान एवं प्राप्ति का प्रवाह है।" यह कथन है-
(a) प्रो. लिप्से
(b) प्रो. मार्शल
(c) जान हाइड
(d) क्लार्क
44. सर्वप्रथम आय एवं उत्पादन के चक्रीय प्रवाह का प्रतिपादन किया गया था-
(a) यथार्थवादी अर्थशास्त्रियों द्वारा
(b) प्रकृतिवादी अर्थशास्त्रियों द्वारा
(c) आदर्शवादियों द्वारा
(d) उपरोक्त किसी द्वारा नहीं
45. आय के चक्रीय प्रवाह की आर्थिक सारणी बनायी गयी थी-
(a) प्रो. केने द्वारा
(b) प्रो. क्लार्क द्वारा
(c) प्रो. फ्रेंकजान
(d) एडम स्मिथ
46. "राष्ट्रीय आय लेखांकन वह रीति है जिसकी सहायता से सामूहिक आर्थिक क्रियाओं का ज्ञान तथा मापन किया जाता है।" यह परिभाषा है-
(a) प्रो. फेंक जॉन
(b) जॉन रीड
(c) प्रो. केने
(d) क्लार्क
47. राष्ट्रीय आय लेखांकन कितने प्रकार का होता है?
(a) परिवार क्षेत्र
(b) सरकारी क्षेत्र
(c) उत्पादन एवं पूँजी क्षेत्र
(d) उपरोक्त सभी
48. आर्थिक कल्याण तथा राष्ट्रीय आय में घनिष्ठ संबंध बताया है :
(a) पीगू ने
(b) एडम स्मिथ ने
(c) कलार्क ने
(d) प्रो. मार्शल ने
49. राष्ट्रीय आय के आधार में परिवर्तन हो सकता है-
(a) धनात्मक
(c) केवल धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(d) (a अथवा b) दोनों
50. "यदि प्रति व्यक्ति आय पर ध्यान न दिया जाये तो राष्ट्रीय आय आर्थिक कल्याण का विश्वसनीय सूचकांक नहीं माना जा सकता।” यह कथन है-
(a) असत्य
(b) सत्य
(c) अपवादित दशाओं में सत्य
(d) अस्पष्ट है।
51. कथन :(A) राष्ट्रीय आय तथा आर्थिक कल्याण में घनिष्ठ संबंध है।
कथन (R) : निश्चित रूप से यह नहीं कहा जा सकता कि राष्ट्रीय तथा प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होने से आर्थिक कल्याण में वृद्धि होगी।

(a) A तथा R दोनों सही हैं, तथा R, A की सहा स्पष्टीकरण है।
(b) A तथा R दोनों सही हैं, तथा R, A की सहा स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सही है परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
52. उत्पादन क्षेत्र के आय एवं व्यय के लिए तैयार लेखांकन को कहा जाता है-
(a) परिवार क्षेत्र का लेखांकन
(b) सरकार क्षेत्र का लेखांकन
(c) पूंजी क्षेत्र का लेखांकन
(d) उपरोक्त कोई नहीं
53. सरकारी क्षेत्र के लेखांकन में बायीं ओर के कालम में प्रदर्शित किया जाता है-
(a) भुगतान को
(b) प्राप्तियों को
(c) व्यय सूचकांक को
(d) उपरोक्त किसी को नहीं
54. भुगतान एवं प्राप्तियों के स्थान पर बचत एवं विनियोग को शामिल किया जाता है-
(a) उत्पादन क्षेत्र के लेखांकन में
(b) सरकारी क्षेत्र के लेखांकन में
(c) पूंजी क्षेत्र के लेखांकन में
(d) विदेशी क्षेत्र के लेखांकन में
55. वर्तमान समय में सरकार का भविष्य किस लेखांकन पर निर्भर करता है -
(a) सरकारी क्षेत्र के लेखांकन पर
(b) उत्पादन क्षेत्र के लेखांकन पर
(c) पूँजी क्षेत्र के लेखांकन पर
(d) उपरोक्त सभी पर
56. राष्ट्रीय लेखांकन का महत्व है-
(a) आर्थिक संरचना का ज्ञान
(b) आधारभूत तत्वों का ज्ञान
(c) व्यापारिक देन का ज्ञान
(d) उपरोक्त सभी
57. राष्ट्रीय आय लेखांकन महत्वपूर्ण है क्योंकि यह होता है-
(a) उत्पादकों के लिए उपयोगी
(b) खोज एवं शोध में महत्वपूर्ण
(c) सरकारी नीतियों के मूल्यांकन में महत्वपूर्ण
(d) उपरोक्त सभी कारणों से
58. राष्ट्रीय आय लेखांकन में कठिनाइयाँ हैं-
(a) सेवाओं के मापन में
(b) मूल्य ह्रास के मापन में
(c) अपूर्ण लेखांकन
(d) उपरोक्त सभी
59. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिये-
सूची-I
A. परिवार के आय-व्यय का ब्यौरा
B. सरकारी भुगतान तथा प्राप्तियां
C. उत्पादन क्षेत्र का आय-व्यय
D. बचत एवं विनियोग का लेखा
सूची-II
1. पारिवारिक क्षेत्र का लेखांकन
2. सरकारी क्षेत्र का लेखांकन
3. उत्पादन क्षेत्र का लेखांकन
4. पूँजी क्षेत्र का लेखांकन
कूट :
    A   B   C   D.
(a) 4   3   2   1
(b) 2   1   4   3
(c) 1   2   3   4
(d) 4   1   2   3
60. राष्ट्रीय माप की आधुनिक विधि है-
(a) सामाजिक लेखांकन
(b) परिवार क्षेत्र का लेखांकन
(c) सरकारी लेखांकन
(d) चक्रीय प्रवाह
61. सामाजिक लेखांकन विधि का प्रतिपादन किया गया-
(a) प्रो. मार्शल
(b) क्लार्क
(c) प्रो. रिचर्ड स्टोन
(d) फ्रैंक जॉन
62. "सामाजिक लेखांकन वह विधि है जिसकी सहायता से सामूहिक आर्थिक क्रियाओं को समझा तथा मापा जाता है।" यह कथन किया गया है-
(a) फ्रैंकजान
(b) प्रो. मार्शल
(c) कोपलैण्ड
(d) मोरिल
63. "भुगतान शेष एक देश के अन्तर्राष्ट्रीय लेनदेनों में प्राप्तियों तथा भुगतानों को दर्ज करने का तरीका मात्र है।" यह कथन है-
(a) प्रो. बो0 सोडस्टर्न
(b) प्रो. किंडलबर्गर
(c) एंडी
(d) पीकाक
64. "एक देश का भुगतान शेष उसके निवासियों तथा अन्य देशों के निवासियों के बीच सभी आर्थिक लेनदेन का एक सुव्यवस्थित लेखा है।" यह कथन है-
(a) प्रो. किंडलवर्गर
(b) जॉन रीड
(c) कमलनयन काबरा
(d) अमर नाथ अग्रवाल
65. एक चार क्षेत्रक खुली अर्थव्यवस्था में समग्र व्यय के संघटक क्या-क्या हैं?

(a) बचत तथा निवेश
(b) सरकारी क्षेत्र
(c) विदेशी क्षेत्र
(d) उपरोक्त सभी
66. रिसाव तथा अन्तः क्षेपण आय के चक्राकार प्रवाह को कैसे प्रभावित करते हैं?
(a) स्थिरता तथा तटस्थता प्रभाव
(b) धनात्मक प्रभाव
(c) ऋणात्मक प्रभाव
(d) उपरोक्त सभी
67. राष्ट्रीय आय एवं उत्पादन के चक्रीय प्रवाह की क्या सीमायें हैं?
(a) अमौद्रिक सौदों का समावेश की कठिनता
(b) पारस्परिक लेन-देन
(c) स्पंम उपभोग वस्तुओं से रिसाव
(d) उपरोक्त सभी
68. कम्पनियाँ तथा औद्योगिक इकाइयाँ जहाँ दीर्घकालीन वित्तीय व्यवस्था करती हैं उसे कहा जाता है
(a) म्युचुवल फंड
(b) डिवेंचर
(c) स्टाक बाजार
(d) स्टाक प्रवाह
69. राष्ट्रीय आय लेखांकन का महत्व है-
(a) जीवन स्तर का ज्ञान
(b) वितरण व्यवस्था का ज्ञान
(c) श्रमिक संघों की उपादेयता
(d) उपरोक्त सभी
70. राष्ट्रीय आय लेखांकन की क्या कठिनाइयाँ हैं?
(a) अपूर्ण लेखांकन
(b) मुद्रा में मापन न होने की कठिनाई
(c) दोहरी गणना की कठिनाई
(d) उपरोक्त सभी
71. राष्ट्रीय आय लेखांकन का महत्व है?
(a) जीवन स्तर का ज्ञान
(b) वितरण व्यवस्था का ज्ञान
(c) श्रम संघ की उपादेयता
(d) सभी
72. राष्ट्रीय आय लेखांकन में क्या कठिनाई है?-
(a) सेवा मापन
(b) मूल्यहरस मापन
(c) अपूर्ण लेखांकन
(d) सभी
73. राष्ट्रीय आय मापन की वर्तमान की विधि है?-
(a) सामाजिक लेखांकन
(b) परिवार लेखांकन
(c) सरकारी लेखांकन
(d) चक्रीय प्रवाह
74. दोहरी प्रवृष्टि बही खाता के नियम किस पर बनाये जाते हैं?
(a) भुगतानशेष लेखा पर
(b) आय पत्र पर
(c) व्यय पत्र पर
(d) साख पत्र पर
75. राष्ट्रीय खनिज विकास निगम की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1058
(b) 1959
(c) 1972
(d) 1987
76. 'द एचीविंग सोसाइटी' किससे सम्बन्धित है?
(a) नर्कस से
(b) मैकलैण्ड से
(c) विंटर से
(d) कोई भी नहीं
77. 'आधुनिकीरण मूल्यों' को अपनाने पर बल देता हैं-
(a) शुम्पीटर
(b) नक
(c) मिर्डल
(d) एडम स्मिथ
78. "विकास असंभव है यदि मन से नही होता" कथन किसका है?
(a) क्रेयनक्रास का
(b) नर्सों का
(c) मिर्डल का
(d) एडमास्मिक का
79. प्रादेशिक आयोजन का विचार दिया था -
(a) मिर्डल
(b) फूरी
(c) स्तालिन
(d) कोई भी नहीं
80. निम्न में से किस प्राकृतिक संसाधन का सबसे अधिक उपयोग होता है?
(a) भूमि
(b) जल
(c) वन
(d) वायु
81. रोजगार सृजन निम्न में से किस योजना का मुख्य उद्देश्य था?

(a) छठी
(b) सातवी
(c) आठवी
(d) नौवी
82. भारत में आय वितरण के अध्ययन की दिशा में सर्वप्रथम कार्य किया—
(a) आयंगर ने
(b) मुखर्जी ने
(c) RBI ने
(d) लाइडाल ने
83. पहली बार व्यापार शेष अनुकूल था -
(a) 1971-72 में
(b) 1975-76 में
(c) 1972-73 में
(d) 1974-75 में
84. आर्थिक विकास का बेहतर सूचक है -
(a) NI
(b) PCI
(c) (a+b)
(d) कोई भी नहीं
85. कीमतों में वृद्धि कब से प्रारम्भ हुई? -
(a) iv
(b) v
(c) ii
(d) iii
86. विनियम नियन्त्रण का परोक्ष तरीका नही है-
(a) मात्रात्मक प्रतिबन्ध
(b) निमीत
(c) भुगतान समझौते
(d) ब्याज दर
87. भारत में NI का आकड़ा सर्वप्रथम दिया था-
(a) एम. मुखर्जी ने
(b) दादाभाई नौरोजी ने
(c) रमेश स्त ने
(d) राजनी पाम दत्त ने
88. सर्वप्रथम राष्ट्रीय लाभांश दिया था—
(a) मार्शल ने
(b) फिशर ने
(c) पीगू ने
(d) केन्स ने
89. वर्ष 1971 का नोबिल पुरस्कार दिया गया—
(a) किन्स को
(b) फिशर को
(c) साइमन मुलनेटस को
(d) कोई भी नहीं
90. किस अर्थशास्त्री ने ओवर कोट अथव छिपाने का प्रयोग किया?
(a) मार्शल
(b) पीगू
(c) फिशर
(d) कोई भी नहीं
91. राष्ट्रीय माप की आधुनिक विधि है।—
(a) सरकारी लेखांकन
(b) चक्रीय प्रवाह
(c) सामाजिक लेखांकन
(d) परिवारिक लेखांकन
92. सामाजिक लेखांकन का प्रतिपादन किसने किया?-
(a) प्रो. रिचर्ड स्टोन
(b) प्रो. मार्शल
(c) क्लार्क
(d) हिम्स
93. सामाजिक लेखांकन का जन्म दाता है-
(a) क्लार्क
(b) रिचर्ड स्तोन
(c) हिम्स
(d) कीन्स
94. राष्ट्रीय आय लेखांकन की समस्यायें है? -
(a) सेवाओं के मापन में
(b) मूल्यह्रास में
(c) अपूर्ण लेखाकंन में
(d) सभी में
95. राष्ट्रीय लेखांकन महत्वपूर्ण है-
(a) आर्थिक संरचना में
(b) व्यापारिक देन का ज्ञान में
(c) आधार भूत तत्वों का ज्ञान में
(d) सभी में
96. राष्ट्रीय लेखांकन का महत्व है। -
(a) आधार भूत तत्वों का ज्ञान
(b) व्यापारिक देन का ज्ञान
(c) आर्थिक संरचना का ज्ञान
(d) सभी में
97. आर्थिक कल्याण तथा राष्ट्रीय आय में घनिष्ठ सम्बन्ध हैं कौन कहा था?
(a) एडम स्मिथ  ने
(b) क्लार्क ने
(c) पीगू ने
(d) प्रो. मार्शल ने
98. आय के चक्रीय प्रवाह की आर्थिक सारणी बनायी गयी-
(a) एडम स्मिथ ने
(b) प्रो. क्लार्क ने
(c) प्रो. केने ने
(d) प्रो. फ्रेकजान ने
99. चक्रीय प्रवाह की आर्थिक सारणी का प्रतिपादन किसने किया?
(a) एडम स्मिथ
(b) प्रो. फ्रेकजान
(c) प्रो. केने
(d) प्रो. क्लार्क
100. राष्ट्रीय आय के आधार में किस प्रकार का प्ररिवर्तन हो सकता है?
(a) एनात्मक
(b) घनात्मक
(c) दोनों
(d) कोई भी नहीं
101. आगत निर्गत विश्लेषण का प्रतिपादन किसने किया?
(a) नियोन्तिफ
(b) क्लार्क
(c) एडम स्मिथ
(d) मार्शल
102. आगत-निर्गत की धारणा किसने दिया?
(a) लियोन्तिफ
(b) मार्शल
(c) एडमस्मिथ
(d) क्लार्क
103. आगत निर्मत विशलेषण किससे सम्बन्धित है?
(a) एडमस्मिथ
(b) पीगू
(c) लियोन्तिफ
(d) मार्शल
104. आगत निर्गत विश्लेषण से सम्बन्धित नही है —
(a) लियोन्तिफ
(b) हैरोड प्रोमर माडल
(c) अमरर्पऐन
(d) सभी
105. आगत निर्गत विश्लेषण की सीमायें क्या हैं?
(a) सीमित माडल
(b) गिनी गुणांक
(c) साधन सम्पन्नता
(d) सभी
106 : आधारक अर्थव्यवस्था को बांटा जाता है-
(a) वितीय संस्थाओं में
(b) सरकारी संस्था में
(c) घरेलू अवितीय निमग में
(d) सभी
107. राष्ट्रीय आय लेखे सीमित होते है-
(a) वित्तीय लेन-देन तक
(b) गैरवित्तीय लेन-देन तक,
(c) उधारी तक
(d) सभी
108. निधियों के प्रवाह लेखे राष्ट्रीय आय लेखों के होते है-
(a) सहायक
(b) विरोधी
(c) पूरक
(d) कोई भी नही
109. निधियों के प्रवाह लेखे राष्ट्रीय आय की अपेक्षा -
(a) NI के समान है
(b) सरल है
(c) जटिल है
(d) आगत के समान है
110. अंतिम मांग का पूरा करने के लिए भुगतानों के जोड़ का कहा जाता है -
(a) सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(b) सकल राष्ट्रीय व्यय
(c) सकल राष्ट्रीय आय
(d) सभी
111. आगत-निर्गत विश्लेषण से क्या पता चलता है?
(a) औद्योगिक अन्तः सम्बन्ध
(b) दोनों (A + C)
(c) परस्पर निर्भरता
(d) कोई नहीं
112. उत्पादन में शामिल होता है-
(a) निर्गत
(b) मध्यवर्ती
(c) आगत
(d) सभी
113. समष्टि अर्थशास्त्र में निम्न चार क्षेत्रों का अध्ययन किया जाता है :
(a) परिवार, फर्म, सरकार और माँग पूर्ति
(b) फर्मों, परिवार, सरकार व बाहरी क्षेत्र
(c) लाभ, कीमतें, लागत एवं खर्च
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
114. निम्नलिखित में से कौन-सा राजकोषीय नीति का एक उदाहरण है?
(a) ब्याज की दर में परिवर्तन
(b) कर की दर में परिवर्तन
(c) मुद्रा आपूर्ति पर नियंत्रण
(d) बैंक दर में हेरफेर
115. निम्नलिखित में से सकल घरेलू उत्पाद का घटक नहीं है :
(a) सार्वजनिक व्यय
(b) ब्याज
(c) निवेश
(d) शुद्ध निर्यात
116. सामाजिक लेखांकन है :
(a) राष्ट्रीय आय
(b) कुल राष्ट्रीय उत्पादन
(c) विशुद्ध राष्ट्रीय उत्पादन
(d) उद्देश्य के आधार पर उपर्युक्त में से कोई भी

...पीछे | आगे....

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 समष्टि अर्थशास्त्र का परिचय (Introduction to Macro Economics)
  2. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 राष्ट्रीय आय एवं सम्बन्धित समाहार (National Income and Related Aggregates)
  5. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 राष्ट्रीय आय लेखांकन एवं कुछ आधारभूत अवधारणाएँ (National Income Accounting and Some Basic Concepts)
  8. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 राष्ट्रीय आय मापन की विधियाँ (Methods of National Income Measurement)
  11. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 आय का चक्रीय प्रवाह (Circular Flow of Income)
  14. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 हरित लेखांकन (Green Accounting)
  17. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 रोजगार का प्रतिष्ठित सिद्धान्त (The Classical Theory of Employment)
  20. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 कीन्स का रोजगार सिद्धान्त (Keynesian Theory of Employment)
  23. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 उपभोग फलन (Consumption Function)
  26. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 विनियोग गुणक (Investment Multiplier)
  29. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  30. उत्तरमाला
  31. अध्याय - 11 निवेश एवं निवेश फलन(Investment and Investment Function)
  32. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  33. उत्तरमाला
  34. अध्याय - 12 बचत तथा निवेश साम्य (Saving and Investment Equilibrium)
  35. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  36. उत्तरमाला
  37. अध्याय - 13 त्वरक सिद्धान्त (Principle of Accelerator)
  38. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  39. उत्तरमाला
  40. अध्याय - 14 ब्याज का प्रतिष्ठित, नव-प्रतिष्ठित एवं कीन्सीयन सिद्धान्त (Classical, Neo-classical and Keynesian Theories of Interest)
  41. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  42. उत्तरमाला
  43. अध्याय - 15 ब्याज का आधुनिक सिद्धान्त (IS-LM व्याख्या) Modern Theory of Interest (IS-LM Analysis )
  44. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  45. उत्तरमाला
  46. अध्याय - 16 मुद्रास्फीति की अवधारणा एवं सिद्धान्त (Concept and Theory of Inflation)
  47. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  48. उत्तरमाला
  49. अध्याय - 17 फिलिप वक्र (Philips Curve)
  50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  51. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book